


गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। बता दे कि नक्सली समस्या का समाधान केवल डी/211 समय के.आर.पी. के जवानों द्वारा ही नहीं किया जाता है। थाना पायलीखंड (जुगाड़), जिला-गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात बल समय-समय पर समाज सेवा/जनकल्याण हेतु अनेक कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते हैं। इसी प्रकार मंगलवार को डी/211 कमांड, सीआरपीएफ, संजीव रंजन, (कमांडेंट 211 बटालियन सीआरपीएफ), निरंजन कुमार (एस.सी.एम.), कंपनी कमांडर डी-211 द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बीएन., डॉ. देवीनेनी तपस्वनी। (चिकित्सा अधिकारी 211 बटालियन सीआरपीएफ), परमेश्वर नेताम (सरपंच ग्राम पंचायत तौरेंगा), अनूप कश्यप (उपसरपंच ग्राम पंचायत तौरेंगा), हेमंत नेताम (सरपंच पति ग्राम पंचायत जांगड़ा), भानु प्रताप (उपसरपंच ग्राम पंचायत जांगड़ा) , पुस्तम. ग्राम पंचायत तौरेंगा, ग्राम पंचायत जांगदा तथा ग्राम पंचायत आमर एवं ग्राम पंचायत साहिबिन कछार के आश्रित ग्रामों के जरूरतमंद लोगों को मांझी (सरपंच ग्राम पंचायत अमर) एवं रूपेंद्र देवांगन, पुलिस प्रभारी की उपस्थिति में मच्छरदानी वितरित की गई। थाना पायलीखण्ड (जुगाड़), उप निरीक्षक थाना पायलीखण्ड (जुगाड़)। साड़ियाँ, कम्बल, लुंगी, कड़ाही और करछुल आदि वितरित किये गये। साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर डॉ. देवीनेनी तपस्वनी द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ग्रामीणों को आवश्यक दवाएं वितरित की गईं ताकि उन्हें लाभ मिल सके और वे जल्द स्वस्थ हो सकें।