रामचरित मानस महायज्ञ, लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में ग्राम पतोरा पहुंचे विधायक रोहित साहू

गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। भाजपा की सरकार से गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ ग्राम विकास को प्राथमिकता देने का सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। सबका साथ सबका विकास का प्रधानमंत्री का विजन भाजपा के लिए मूलमंत्र है। छ.ग. में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी का ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए महतारी वंदन, बचत धान का बोनस, 21 क्विंटल धान के साथ 3100 रू. धान की कीमत किसानों को दी जा रही है। राजिम विधायक रोहित साहू फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पतोरा में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों की महती भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद इस बार हमने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रबी फसल के लिए क्षेत्र के किसानों को पानी देना है। मुख्यमंत्री एवं सिंचाई मंत्री से बातकर रबी फसल के लिए लंबे समय के बाद इस वर्ष पानी देने की व्यवस्था की गई है। यह सब आप लोगों द्वारा छ.ग. में भाजपा की सरकार बनाने से ही संभव हुआ है। इसके पूर्व ग्राम पतोरा पहुंचने पर विधायक रोहित साहू सहित अतिथियों का ग्रामीणों ने जोरदार बाजे गाजे पटाखे फोड़कर किया। मंच पर नेमीचंद देवांगन जनपद सदस्य, श्रीमती अमरिका साहू सरपंच पतोरा, तुलस राम कंवर उपसरपंच पतोरा, उदेराम साहू, किशोर साहू, डेरहा राम कंवर, आशाराम साहू, गजेश्वर सिन्हा, ओमप्रकाश साहू, गजेन्द्र निषाद, उत्तम कंवर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *