धनंजय गोस्वामी
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू ने डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में युवा नेता महेंद्र वैष्णव को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है ,महाविद्यालय की कार्यप्रणाली पर नजर बनाए रखने,समय समय पर जानकारी रखने,विद्यार्थियों की सहायता हेतु युवा पीढ़ी के पसंदीदा महेंद्र वैष्णव को डोंगरगांव कॉलेज में भेजकर विधायक साहू ने युवाओं को उत्साहित कर दिया।
महेंद्र वैष्णव के प्रतिनिधि नियुक्त होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन साहू ,हीरा निषाद,टिकेश साहू,ललित लोढ़ा,सुयश नाहटा, विरेंद्र बोरकर,अखिलेश नखत,संजय मुटकुरे,रोशन यदु,रजत साहू,सद्दाम खत्री,किशोर बोहरा,सतीश वैष्णव,मोहन अय्यर,संजय संचेती,भगत कोर्राम,अशोक मालेकर,प्रियांक जैन,वैशाली बोरकर,दीपक देवांगन,रूखमणी साहू,शांति साहू,नरेंद्र साहू, देश राज जैन,बद्री नारायण शुक्ला,अजीत जैन,खालिद हसन,चंद्र शेखर यूके,शेरू खान,अमित ठाकुर,अब्दुल करीम,अभय लोढ़ा,रफीक खान,नियाजुद्दीन सोलंकी, रानी रोशन यदु,अरुणा देवांगन,श्रुति शुक्ला ,संध्या साहू,सोमन साहू ,विशाल सोनी,शशांक खोबरागड़े,राकेश साहू,रितेश राजपूत,पुस्पेंद्र नेताम,तुषार गायक वाद,दिलीप बोरकर,नरेश डभाले,मनोज साहू,रवि कोरे,संदीप डहरे,गणेश साहू,प्रदीप रत्नाकर जी,उमाशंकर वर्मा,अनिल कसेर एवम् समस्त कांग्रेस परिवार डोंगरगांव ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की है।
There is no ads to display, Please add some


