
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। श्री बीरेन्द्र दीपक शिक्षा महाविद्यालय, जामगांव में बी.एड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के द्वारा दीपावली पर्व के पावन अवसर पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की संचालिका श्रीमति उषा शर्मा के द्वारा माँ सरस्वत्ती की छायाप्रति पर दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की वंदना से प्रारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत छात्राओं के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत, कविता, सामूहिक सुवा नृत्य, गौरी-गौरा झांकी, राउत नाचा प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय साहू, सहायक प्राध्यापक विजय कुमार सिन्हा, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती शांति बारले, सहायक प्राध्यापक सिद्धांत पोद्दार एवं प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंच संचालन छात्राध्यापिका तेजस्वी सिन्हा एवं हर्षिता सिन्हा के द्वारा किया गया।