दीक्षांत समारोह आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर – महामहिम राष्‍ट्रपति

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

रायपुर (गंगा प्रकाश)। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में विकसित छत्तीसगढ़ का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होगा। समग्र विकास के लिये नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य महत्वपूर्ण होता है। अच्छा स्वास्थ्य लोगों की उत्पादकता और रचनात्मकता को बढ़ाने में सहायक होता है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह शामिल होकर संस्थान के 25 विद्यार्थियों को 33 स्वर्ण पदक एवं 06 विद्यार्थियों को सुपर स्पेशलिस्ट की उपाधि प्रदान की। वहीं विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समरोह के अवसर पर 6337 चिकित्सकों को उपाधि प्रदान की गई , इनमें 06 सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सक , 606 स्नातकोत्तर चिकित्सक और 5725 स्नातक चिकित्सक शामिल हैं और 25 चिकित्सकों को स्वर्ण पदक से भी अलंकृत किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुये महामहिम राष्‍ट्रपति ने कहा कि जनजाति समाज में सिकल सेल एनीमिया की अभी भी समस्या है। भारत सरकार सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिये प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी ही अग्रिम पंक्ति में होते हैं। आप सामान्य लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक बना सकते  , आम नागरिकों को सरकार द्वारा किये जा रहे हैं प्रयासों से अवगत करा सकते हैं। आप नीति निर्माता और सम्माननीय जनता के बीच सेतु का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगोें के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से देश की बहुत बड़ी जनसंख्या की वास्तविक समस्याओं से अवगत हो पायेंगे। मैं चाहती हूं कि सभी विद्यार्थियों को समय-समय पर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ करना चाहिये। श्रीमती मुर्मु ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अधिकांश जनता गांव में रहती हैं , उन लोगों तक उचित स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना चुनौती पूर्ण कार्य है। इस संदर्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य में चिकित्सा शिक्षण , प्रशिक्षण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान इस विश्वविद्यालय के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है। यह प्रसन्नता की बात है कि विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुष की शिक्षा भी दी जाती है। बहुत सारे कालेजो में नर्सिंग के कोर्स कराये जा रहे हैं। इस प्रकार यह विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अभी भी मलेरिया , फाइलेरिया और टीबी जैसे संक्रमक बीमारियों का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हुआ है। भारत सरकार इन रोगों के उन्मूलन के लिये आगे बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि दीक्षांत समारोह आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह सफलता आपकी प्रतिभा , लगन और परिश्रम के साथ-साथ आपके माता-पिता , परिवारजनों , शिक्षक के सहयोग और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आपको अपने भविष्य की रूपरेखा बनाते समय यह ध्यान रखना है कि आपकी इस शिक्षा में समाज का भी योगदान है। समाज ने आपकी शिक्षा में जो निवेश किया है वह समाज को लौटाना आपका कर्तव्य है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि महान राष्ट्रवादी विचारों एवं भारतीय राजनीति की सम्मानित विभूतियां में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय में आकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। मुझे यह बताते हुये बहुत हर्ष हो रही है कि उपाधि प्राप्त करने वाले अधिकांश हमारी बेटियां हैं , यह प्रदर्शन बेटियों के वर्चस्व को रेखाँकित करता है। राष्ट्रपति ने कहा कि दो दिनों के अपने इस छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुझे दो इंजीनियरिंग और दो मेडिकल संस्थानों के विद्यार्थियों को संबोधित करने का अवसर मिला। इस दौरान मैं विद्यार्थियों और शोधार्थियों में ललक को महसूस की। ऐसे युवाओं में मेरी भारत की झलक दिखती है और नया भारत जो पूरे मजबूती के साथ विश्व में अपना उचित स्थान पाने के लिये आगे बढ़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार पात्रा ने संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल मेंट किया।

इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका , विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार पात्रा , रजिस्ट्रार सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

0Shares

Related Posts

खड़मा में मनाई अविनाशी रुद्रज्ञान यज्ञ की स्थापना दिवस

ब्रह्माकुमारीज एक महायज्ञ है – रूपसिंग साहू छुरा (गंगा प्रकाश)। गत दिवस भाई दूज के पावन अवसर पर क्षेत्र के आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खड़मा सेवा केंद्र के…

टेंगनाबासा मातर महोत्सव में रूपसिंग साहू ने दिए लाखो की सौगात

भाई के प्रति बहन की स्नेह को अभिव्यक्त करता है भाई दूज -रूपसिंग साहू छुरा (गंगा प्रकाश)। गत बुधवार को छुरा प्रखंड के टेंगनाबासा ग्राम में मातर महोत्सव के अंतर्गत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

खड़मा में मनाई अविनाशी रुद्रज्ञान यज्ञ की स्थापना दिवस

खड़मा में मनाई अविनाशी रुद्रज्ञान यज्ञ की स्थापना दिवस

टेंगनाबासा मातर महोत्सव में रूपसिंग साहू ने दिए लाखो की सौगात

टेंगनाबासा मातर महोत्सव में रूपसिंग साहू ने दिए लाखो की सौगात

कचना ध्रुवा महाविद्यालय के रासेयो स्वयं सेवकों ने किया रक्त दान

कचना ध्रुवा महाविद्यालय के रासेयो स्वयं सेवकों ने किया रक्त दान

स्थानीय पत्रकारों ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी

स्थानीय पत्रकारों ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी

18 किलो 840 ग्राम गांजा परिवहन करते 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

18 किलो 840 ग्राम गांजा परिवहन करते 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

ग्राम पीपरछेड़ी कला में भुजिया समाज के सामुदायिक भवन का सांसद रुपकुमारी चौधरी करेगी उद्घाटन

ग्राम पीपरछेड़ी कला में भुजिया समाज के सामुदायिक भवन का सांसद रुपकुमारी चौधरी करेगी उद्घाटन