
भागवत दीवान
कोरबा । नवरात्रि के प्रारंभ अवसर पर माता रानी के आशीर्वाद प्राप्ति के लिए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल ने दीप प्रज्वलित किया है।माता के देवी स्थान ग्राम बांधाखार,व नेवसा के देवी (पंडालो) में दीप प्रज्वलित कर माता दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति बनाए रखने की आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान तानु सिंह मरावी,कुशाल सिंह,सुकालू पटेल,बंशी जायसवाल,रघुराज सिंह उइके, शिवलाल यादव सहित भक्त जन उपस्थित रहे।