गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। मम् राजीवलोचन जिला मानस संघ गरियाबन्द के तत्वावधान में एकदिवसीय जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती एवं मानसगान का आयोजन 11 अगस्त दिन-रविवार को ग्राम-टेका में किया जा रहा है। संघ के महासचिव विरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला मानस संघ गरियाबन्द द्वारा कलयुग में कालजयी ग्रंथ श्रीरामचरित मानस के रचयिता संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती प्रतिवर्ष जिला के अलग-अलग अंचलो में आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष यह आयोजन फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम टेका में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में रविवार प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन के उपरांत मानसगान का आयोजन रखा गया है। जिसमें तुलसी के राम मानस परिवार कपसीडीह, जय माँ गायत्री महिला मानस परिवार बरभांठा, जय राजीवलोचन मानस परिवार परतेवा, श्री शिवगंगा मानस परिवार तौरेंगा, उवत सुरुज मानस परिवार झिथरीडुमर की प्रस्तुति होगी। आयोजन में प्रमुख रुप से जिला मानस संघ के संरक्षक एवं महंत गोवर्धन शरण जी महाराज चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम, अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर, संयोजक डॉ.मुन्नालाल देवदास, कोषाध्यक्ष डोमार साहू, सहसचिव आनंदराम साहू, महामंत्री कुमान सिंग धु्रव, फिंगेश्वर ब्लॉक मानस संघ के अध्यक्ष नंदकुमार यादव, अन्नपूर्णा साहू, नवेंदराज साहू आदि उपस्थित रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने में ग्राम विकास समिति टेका के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, नारायण साहू, माखन साहू, कन्हैया साहू, बीरेंद्र साहू, जनपद सदस्य होरीलाल साहू, सरपंच ठाकुरराम धु्रव, उपसरपंच भूषण लाल साहू, दुवेन्द्र सिंह ठाकुर, भीम ठाकुर आदि जुटे हुए है।
11 को जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती टेका में
Related Posts
ब्रेकिंग:देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली संजीवनी, शिक्षक की डॉक्टर बेटी मुस्कान तिवारी की पोस्टिंग
Sponsor: देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली संजीवनी, शिक्षक की डॉक्टर बेटी मुस्कान तिवारी की पोस्टिंग
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.