
करन अजगल्ले
मालखरौदा (गंगा प्रकाश)। नवीन जिला सक्ती के पुलिस थाना मालखरोदा में होली से पहले शांति समिति की बैठक रखा गया जिसमें उपस्थित कोटवारों जनप्रतिनिधियों को होली के अवसर पर होने वाले लड़ाई झगड़े को किस प्रकार रोका जा सकता है इस बारे में थाना प्रभारी ललित चंद्रा तथा तहसीलदार संजय मिंज द्वारा जानकारी प्रदान किया गया। उनका कहना था 12:00 बजे रात्रि तक होलिका दहन कर लिया जाए साथ ही कोटवारों को लकड़ी चोरी नहीं करने, रास्ता नहीं रोकने हरे भरे पेड़ों को नहीं काटने कीचड़ एवं पेंट का प्रयोग नहीं करने अन्य समुदाय के लोगों को बिना उनकी अनुमति के रंग नहीं लगाने , गांजा, शराब पीकर हुड़दंग नहीं करने तेज रफ्तार से 2 सवारी से अधिक गाड़ी में नहीं बैठाने के संबंध में कोटवारों को मुनादी करने को कहा साथ ही बदमाश किस्म के लोगों को चिन्हित कर सूचना देने को कहा ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर कार्यवाही किया जा सके वह होने वाले अपराध को रोका जा सके इस अवसर पर कोटवार तथा सरपंच जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिया गया।