
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/ उप निर्वाचन 2023 संपन्न कराये जाना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गरियाबंद जिला के लिए डॉ. ऋति वर्मा (आर.आर. 2015) संयुक्त आयुक्त, भू-अभिलेख नवा रायपुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर और देवभोग अंतर्गत 01 जनपद सदस्य, 03 सरपंच एवं 18 पंच के रिक्त पदों के निर्वाचन से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रेक्षक को उनके मोबाईल नम्बर 94242-13104 पर दी जा सकती है।