रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा मे गोहरापदर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,बोल कालिया के नारों से गुंजा नगर

मैनपुर/गोहरापदर (गंगा प्रकाश)। मंगलवार को पूरा देश भगवान जगन्नाथ की भक्ति में सराबोर रहा इसी तरह गोहरापदर अंचल में विभिन्न ग्रामों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली।बोल कालिया और जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ रथयात्रा निकली,महाप्रभु जगन्नाथ,भगवान बलराम,माता सुभद्रा रथयात्रा से नगर भ्रमण करते अपने मौसी के घर गुण्डिचा मंदिर पहुँचे।ज्ञात हो कि जगन्नाथ रथयात्रा का पर्व अंचल का प्रमुख पर्व माना जाता हैं। गोहरापदर में जगन्नाथ स्वामी के दर्शन पाने हज़ारों भीड़ जुटी।प्राचीन परंपरा निभाते हुए प्रभु के साथ सातपारा के माता जी विराजी वहीं पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ महाप्रभु को रथ में विराजित किया।सामने चल रहे कीर्तन के भक्तिमय माहौल में जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर मेन रोड जाने की 1 किलो मीटर की दूरी तय करने में लगभग 1 घंटा का समय लग गया।हल्की बारिश के बीच प्रभु के जयकारों के साथ बच्चे,बुजुर्ग सभी ने उत्साहित होकर रथ खिंचा।सवेरे 7 बजे से ही मंदिर में भक्तों की लम्बी लाइन लगी रही।बहरहाल अब महाप्रभु जगन्नाथ,भगवान बलराम और सुभद्रा माई नगर के मेन रोड में बने गुंडिचा मंदिर में 9 दिवस तक विश्राम करेंगे तत्पश्चात भीतरभेजी के दिन पुनः रथ में विराजमान होकर मंदिर आएँगे।इस दौरान अंचल के अमलीपदर,झरगाँव,उरमाल,काँडेकेला,ध्रुवागुडी में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *