
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान के दिन 27 जून 2023 को अवकाश घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी टी.आर. देवांगन से मिली जानकारी अनुसार जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र जहां निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है, वहां छोड़कर सविरोध निर्वाचन क्षेत्र जनपद पंचायत फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत बासीन में सरपंच पद एवं ग्राम पंचायत सिंधौरी के वार्ड क्रमांक 09 में पंच पद तथा जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत इंदागांव में सरपंच पद इस प्रकार जिले में 02 सरंपच एवं 01 पंच पद के लिए उप निर्वाचन 27 जून 2023 को किया जायेगा। श्रम विभाग द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों-संस्थानों के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिकों-कर्मचारियों के मतदान के दिन 27 जून 2023 को अवकाश घोषत किया गया है।