
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। नगर की शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी शाला में आज शाला की छात्राओं द्वारा एक ट्रक भर आए फर्नीचर को खाली करते देखा गया। शाला में पढ़ाई के चलते छात्राओं को हमालो की तरह ट्रक से फर्नीचर उतारते देख आने जाने वाले लोगों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि लगता है छत्तीसगढ़ की सरकार अब इतने बड़े आर्थिक संकट से गुजर रही है कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से ट्रक अनलोडिंग करने का काम करवाया जा रहा है। लोगों की मंशा प्रकट करने के बाद मीडिया ने जब इस घोर अनियमितता के बारे में शाला पहुंचकर देखा तो एक बड़ी ट्रक से शाला के गणवेश में छात्राएं फर्नीचर उतार रही थी। काफी बड़े-बड़े वजनदार फर्नीचर को पहले दो तीन छात्राएं ट्रक के पीछे लाकर रख रही थी फिर दो चार छात्राएं उसे पकड़कर नीचे रखती जा रही थी उसके उपरांत तीन चार छात्राएं उस फर्नीचर को उठाकर शाला के अंदर रख रही थी। लड़कियों की इतनी ज्यादा मेहनत देखकर जब शाला के प्राचार्य के आर निषाद से पूछा गया कि सर ट्रक की इतनी भारी-भरकम लोडिंग को छात्राओं से क्यों खाली करवाया जा रहा है तो निषाद ने कहा कि ड्राइवर ने उनसे कहा कि सभी स्कूलों में विद्यार्थी ही ट्रक खाली करते हैं। हम कहां के मजदूर लाएंगे। इस बारे में ट्रक के ड्राइवर से पूछने पर उसने कहा कि मेरे कहने से छात्राएं यहां थोड़ी अनलोडिंग करेगी अगर प्राचार्य कहते तो मैं मजदूर बुलाकर खाली करवाता। फिंगेश्वर विकासखंड मुख्यालय में व्यक्त रास्ते की कन्या शाला में इस प्रकार की घोर अनियमितता निश्चित शासकीय सेवाओं की मनमानी छात्राओं के प्रति क्रूरता ही प्रदर्शित करता है। इस बारे में जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा किया जाना गलत है। फर्नीचर सप्लायर को लोडिंग अनलोडिंग शहीत समान संबंधित शाला में भेजने का अनुबंध होता है। फिंगेश्वर की शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी का मामला जानकारी में आया है उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार कार्यवाही की जावेगी। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान से इस मामले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला लाया गया है। मैंने इस बारे में उनके विकास खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी मांगी है उन्होंने कहा कि शाला के प्राचार्य के आर निषाद से भी मोबाइल में बात हुई है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त होने के बाद निश्चित घोर अनियमितता पर कार्यवाही की जावेगी। शाला की छात्राओं से भी चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि सर के कहने पर भारी मन से हमें ट्रक से इतना ज्यादा एवं भारी समान उतारना पड़ा है। शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर शासन की अति महत्वकांक्षी योजनाओं के साइकिल पुस्तकों गणवेश फर्नीचर आदि की सप्लाई में घटिया सामग्री की आपूर्ति से जहां इन योजनाओं का लाभ विद्यार्थी को नहीं मिल रहा पाता है और अब इस तरह छात्राओं से हमाली का काम करवाना निश्चित ही काफी घोर अनियमितता को दर्शाता है। पालकों ने इस मामले की जांच कर संबंधित जनों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।