
गरियाबंद/ फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पंचकोषी धाम की नगरी है भगवान श्री फनीकेश्वर नाथ जी की धारा फिंगेश्वर में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से निकली बाबा उमा महेश्वर की पालकी शनिवार 29 जुलाई को शाम 4:00 बजे फिंगेश्वर पहुंच रही है। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से बाबा की शोभायात्रा प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड महल रोड पुराना हटरी बाजार होते हुए फणीकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना महाआरती उपरांत बाबा की पालकी का जितेंद्र सिन्हा के आवास पर रात्रि विश्राम होगा। शोभा यात्रा मार्ग पर महाकाल की सवारी का स्वागत करने एवं जितेंद्र सिन्हा के आवास में दर्शन लाभ लेने श्रद्धालुओं से अपील की है।