जोबा, दर्रीपारा क्षेत्र के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

दर्रीपारा (गंगा प्रकाश) – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जोबा, दर्रीपारा, केराबाहरा,भिरालाट, आमदी द,जैतपुरी, अंदोरा, कोसमी द, बोइरगाँव, आमागाँव, रावणडिग्गी, सेमरा, चिपरी, खरता,सेम्हरढाप,दशपुर, कोड़ोहरदी, गुजरा, खम्हारीपारा, बिंद्रानवागढ़,खुर्सीपार,खुटगाँव, मोहलाई, देवरीबाहरा,पंडरीपानी,हर्राभतका  के आँगनबाड़ी केंद्रों मे 1 से 6  वर्षों के बच्चों एवं किशोरी बच्चों को एन ए एम सुपरवाईजर, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व मितानिनों के द्वारा कृमि गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया,इस मौके पर ग्राम पंचायत आमदी द के समस्त मितानिनों ने मलेरिया अभियान के तहत घर – घर जाकर व पारा भ्रमण करके गली मे गड्डे,घर मे रुके पानी, अन्य चीजों मे रुके पानीयों मे जले आँईल का छिड़काव करके मलेरिया के रोकथाम के लिए  ग्रामीणों को जागरूक किया गया,साथ ही ग्रामीणों को यह भी बताया गया की पानी की जमाव एक जगह या  किसी भी चीज मे ना रखे, उसको बहा देना है,इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता गौरी ध्रुव, लकेश्वरी ध्रुव, मितानिन रूपा  देवंशी, कमला ध्रुव, गायत्री ध्रुव,राधा निषाद उपस्थित थे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *