
गरियाबंद/ फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर नगर सहित पूरे ग्रामीण अंचल में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ मनाने काफी जोरों से तैयारी की जा रही है। शासकीय कार्यालय एवं भवनों सार्वजनिक संस्थाओं सभी स्कूलों सार्वजनिक चौक चौराहों आदि में तिरंगा ध्वजारोहण की तैयारी अंतिम चरण में है। शासकीय भवनों को लाइट झालर से सजाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर भी हर घर तिरंगा फहराने नागरिकों ग्रामीणों में काफी उत्साह है। तिरंगा फहराने कार्यायलयों एवं निजी लोग आज तिरंगे की व्यवस्था करते दिखे गए। सार्वजनिक ध्वजारोहण हेतु सभी जगह तिरंगा पोस्ट एवं जगह की साफ सफाई की जा रही है। नगर की सभी शालाओं एवं कार्यालय में मिष्ठान वितरण की व्यवस्था की जा रही है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग सभी जगह जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा। नगर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में प्रातः 9:00 बजे नगर के सभी शालाओं के छात्रा छात्राएं गणमान्य नागरिकों शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में मंदिर ट्रस्ट समिति के सरवराकर राजा नीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू नगर पंचायत में अध्यक्ष जगदीश यादव समता क्लब में अध्यक्ष भागवत हरित सरस्वती शिशु मंदिर में उपाध्यक्ष पदमा यदु शालाओं में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अथवा प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा।