पुलिस थाना लवन द्वारा गुंडा एवं अपराधियों पर कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है,गुंडा प्रवृत्तियों में दहशत का माहौल।

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)।  । संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला मे आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अति0पुलिस अधीक्षक एंव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह एवं थाना प्रभारी लवन केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार 12 सितंबर को गुंडा बदमाश एवं अपराधिक छवि के देवा उर्फ देवनारायण जायसवाल पिता शिव प्रसाद उम्र 24 साल निवासी लवन, गितेश उर्फ सब्बू तिवारी पिता देव प्रसाद तिवारी उम्र 24 साल निवासी लवन के विरुद्ध शिकायत मिलने पर एवं मारपीट के मामले के आरोपी दुर्गेश रात्रे उर्फ किशन रात्रे पिता चैन दास उम्र 21 साल ग्राम कारी थाना लवन को धारा 151 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजश्व न्यायालय पेश किया गया तथा जेएमएफसी न्यायालय के दा.प्र.क्र. 584/2018 धारा 354 भादवि के फरार आरोपी गिरफ्तारी वारंटी नागेश्वर कंवर पिता राजेंद्र उम्र 27 साल ग्राम कुम्हारी थाना लवन को पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्रवाई से लवन क्षेत्र के अन्य अपराधिक छवि के व्यक्तियों में दहशत का माहौल है।संपूर्ण सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्रवाई में में प्र.आर. परमानन्द रथ, अजय अंचल, भारत भुषण पठारी का विशेष योगदान रहा ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *