

छुरा (गंगा प्रकाश)। शासन द्वारा शिक्षकों की कार्य कुशलता, निपुणता में पैनापन लाने के लिए समय-समय पर विविध प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरियाबंद जिले को चिन्हित कर विनोबा एक के माध्यम से नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। विनोबा एप के कुशल संचालन के लिए संकुल केंद्र छुरा *अ* में प्रशिक्षण दिया गया। समन्वयक शंकर लाल यदु ने बताया कि यह एक ऐसा ऐप है जिससे हम पूरे जिले में हो रहे शिक्षण के उत्कृष्ट और नवाचारी गतिविधियों को अपने मोबाइल से देखकर, सीखकर प्रेरित हो सकते हैं। हम अपनी विशिष्ट गतिविधियों को भी एप में समाहित कर सकते हैं। एक ही ऐप से पूरे शासकीय आदेशों को प्राप्त कर सकते हैं। नए-नए टीएलएम बनाने के तरीके, विभिन्न विषयों को पढ़ाने के सरल तरीके, सामूहिक गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे। प्रशिक्षक पंकज साहू, झामेश्वर ध्रुव, विनोद चंद्राकर केशव विश्वकर्मा, शंकर लाल यदु द्वारा एप की बारिकीयों से अवगत कराया गया। प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक के सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लेकर एप को डाउनलोड किया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से निर्भय राम ठाकुर, सी.आर. सिन्हा, एम.एल. सेन, एम.आर. देवांगन, चेतन दास कोसले, रोहित नेताम, मंगलमूर्ति सोनी, अर्जुन धनंजय सिन्हा, फलेंद्र ठाकुर, विनोद देवांगन, टोपेश्वर साहू, आनंद विश्वकर्मा, यशोमती यदु, मीना यादव, हेमलाल साहू, संतोष कुमार, उमेश ढीढी, चंद्रभूषण निषाद, करुणा वर्मा, शीतल चंद्राकर, केशव साहू, कैलाश पटेल, भुवनेश्वरी पटेल, प्रेमवती ध्रुव सहित संकुल केंद्र के सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।