प्रधानमंत्री आवास योजना से बना पक्का मकान

घर बनने से अब धूप, बारिश, ठंड में नहीं होती परेशानी

पीएम आवास योजना ने पोंड़ निवासी मिथलेश कंवर का बढ़ाया आत्मविश्वास

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)।  विकासखण्ड छुरा अंतर्गत ग्राम पोंड़ के रहने वाले मिथलेश कंवर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है। पक्का मकान बन जाने से मिथलेश और उनके परिजनों को अब ठंड, बारिश और तेज धूप से बचाव में परेशानी नहीं होती है। पहले कच्चे मकान में रहने से बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े और सांप बिच्छुओं का भी डर सताता रहता था। आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण पक्का मकान बनाने में हिम्मत साथ नहीं देती थी। इस दौरान गरीबों को पक्का मकान दिलाने की केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना से मिथलेश और उनके परिवार को रहने के लिए पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिससे उनका आत्मविश्वास भी समाज में बढ़ गया है।
मिथलेश कंवर बताते हैं कि गांव में दुसरे लोगों का पक्का मकान बन गया था। हमारा घर कच्चा होने की वजह से हमें अच्छा नहीं लगता था। साथ ही पानी बरसात के दिन में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था, चैन की नींद भी दूभर हो गई थी। आए दिन छत गिरना, कच्ची दीवारों में सीलन उसके साथ ही गर्मी-धूप से परेशानी होती ही रहती थी। उन्होंने बताया कि वह रोजी मजदूरी एवं खेती किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। ऐसे में पक्का घर बनाना बहुत मुश्किल था। तब उन्हें अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में पता चला। उन्होंने योजना के तहत आवेदन किया। शासन से स्वीकृति मिलते ही मकान बनना प्रारंभ हुआ तथा कुछ समय में पक्का मकान बनकर तैयार हो गया। मिथलेश कंवर ने कहा कि पक्का मकान बन जाने से रहने की सारी परेशानियों अब दूर हो गई है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और शासन का आभार जताया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *