गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कौशल पखवाड़ा शिविर अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु प्राप्त आवेदन का मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत दो बैच तैयार किया गया है। जिसका लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में ब्युटी पार्लर कोर्स में 30 हितग्राहियों का 05 नवम्बर 2024 से 21 मार्च 2025 तक एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स में 30 हितग्राहियों का 05 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2024 तक प्रशिक्षण संचालित होगा। साथ ही डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में 30-30 हितग्राहियों का एक-एक बैच 11 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग रायपुर छ.ग. के निर्देशानुसार गरियाबंद जिले में 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसके तहत् जिले के समस्त विकासखण्ड के दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कर 14 से 45 वर्ष के आयु के युवाओं से उनकी रूचि के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। उक्त आयोजित शिविर में कुल 244 युवाओं द्वारा कम्प्यूटर सिलाई, ब्यूटी पार्लर, नर्सिंग, टैक्सी ड्राईवर, रिटेल एवं अन्य कोर्स में आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका बैच तैयार कर शीघ्र ही लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा ।
There is no ads to display, Please add some