हंसिम तोड्डे का नवोदय विद्यालय में चयन, स्कूल परिवार ने दी शुभकामनाएं

कृष्णा दीवान
धमतरी (गंगा प्रकाश)। सर्वोदय इंग्लिश स्कूल, सांकरा कक्षा 5वीं की छात्रा हंसिम तोड्डे ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हंसिम तोड्डे, पिता श्री दुस्यंत तोड्डे ग्राम खम्हरिया निवासी की पुत्री हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से नवोदय विद्यालय में स्थान पाने में सफल रही।
छात्रा हंसिम वर्तमान में नगरी ब्लॉक अंतर्गत सर्वोदय इंग्लिश स्कूल, सांकरा में अध्ययनरत थी।
उसकी इस उपलब्धि पर शाला परिवार में हर्ष का माहौल है।
प्राचार्य श्रीमती रश्मि दीवान सहित स्कूल स्टाफ गौरव सिन्हा, राजेश सिन्हा, रीना साहू, प्रिया सिन्हा, पूजा नेताम, यामिनी तोड्डे, छबिला ध्रुव, देविका, प्रियंका व अर्चना ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने हंसिम की सफलता को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि लगन, परिश्रम और उचित मार्गदर्शन से हर छात्र सफलता प्राप्त कर सकता है।