
भागवत दीवान
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी, विद्यापरिषद और कार्यपरिषद की बैठक की। इसमें मात्र एक ही ऐजेंडा था। इसमें अध्यादेश-144 को पास करना था। सभी सदस्यों ने अध्यादेश-144 को लागू किया। यह अध्यादेश ऑटोनॉमस कॉलेजों के लिए बनाया गया है। इसके तहत अब ऑटोनॉमस कॉलेजों में पढ़ाई होगी। नई शिक्षा नीति आने के बाद यूनिवर्सिटी ने अध्यादेश-144 को अपडेट किया है। इसमें स्नातक 4 साल का होगा और छात्र अपने हिसाब से कोई भी विषय चुन सकेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 7 ऑटोनॉमस कॉलेजों से नई शिक्षा नीति के तहत अध्यादेश बनाकर मांगा था। सभी ने अध्यादेश भेजा, पर उच्च शिक्षा विभाग ने अटल यूनिवर्सिटी के अध्यादेश को लागू करने का निर्णय लिया। इसमें कुछ करेक्शन करना था। इसका जिम्मा उच्च शिक्षा विभाग ने एयू को दिया। अध्यादेश में बदलाव करने के बाद यूनिवर्सिटी ने स्टैंडिंग कमेटी, विद्यापरिषद और कार्यपरिषद की बैठक कराई। कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस सत्र से ऑटोनॉमस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हो रही है। इसी के तहत इस सत्र से पढ़ाई होगी। इसलिए अध्यादेश को अपडेट किया गया है। इसमें अब स्नातक 4 साल का हो जाएगा। जो छात्र तीन साल में 7.5 सीजीपीए हासिल करेंगे, उन्हें चौथे साल पीजी में प्रवेश मिलेगा। एक छात्र को डिग्री के लिए 132 क्रेडिट हासिल करना होगा। एक साल के सर्टिफिकेट के लिए 44 क्रेडिट, दो साल के डिप्लोमा के लिए 88 क्रेडिट और डिग्री के लिए 132 क्रेडिट हासिल करना होगा। वहीं एडवांस कोर्स के लिए 176 क्रेडिट हासिल करना होगा। छात्र जो विषय चाहेंगे, उसे ले सकेंगे। इसके अलावा छात्र अपने विषय के अलावा अपने मन पसंद के क्रेडिट कोर्स भी कर सकते हैं।