
मैनपुर (गंगा प्रकाश)। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र 8 ग्राम पंचायत के 65 पारा टोला गांव एवं क्षेत्रीय मूलभूत समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासी शासन प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवेदन निवेदन और समयानुसार सैद्धांतिक तरीके से आंदोलन भी करते हैं।
अभी तक समय बद्ध तरीके से किया गया जनादोंलन शासन प्रशासन को दिया गया ज्ञापन के आधार पर कौन-कौन से मूलभूत समस्याओं पर समाधान प्रशासन स्तर पर समय सीमा निर्धारित किया गया था उस पर कितना कार्य हुआ और कितना शेष है। इन सबको लेकर किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के द्वारा आवश्यक बैठक कल ग्राम कोकड़ी में आयोजित किया गया जिसमें विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया। आगामी बैठक कोकड़ी में ही 13 अक्टू 2022 को होगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक में विशेष रुप से किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेताम ,ग्राम पंचायत कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम,दीनाचंद मरकाम, निरंजन नेताम शामिल रहे।