
मैनपुर(गंगा प्रकाश)। प्रखर राष्ट्रवादी महान शिक्षाविद एकात्म मानवतावाद के प्रणेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक परम श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि 23 जून पर (बलिदान दिवस) के अवसर पर भाजपा मंडल मैंनपुर के द्वारा उन्हें याद कर उनके छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षो के कार्यकाल पूर्ण होने पर विशेष जन संपर्क अभियान के तहत आज किसान चौपाल कार्यक्रम भाजपा जिला गरियाबंद के मैनपुर मंडल के शोभा के धान विपणन सोसाइटी में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा किसान चौपाल कार्यक्रम के प्रभारी राम दास वैष्णव भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा एवं राजा पड़ाव क्षेत्र के अन्नदाता के गरिमामय उपस्थिति में किसान चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ,कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पुजारी जी ने किसान भाइयों को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव वर्ष के दौरान किए गए अनेक जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दिए जैसे किसानों को प्रतिवर्ष धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना किसान सम्मान निधि गांव गांव और शहर को जोड़ने वाला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 80 करोड़ से ऊपर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मुफ्त अनाज स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 500000 का स्वास्थ्य बीमा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुकन्या योजना और बहुत सारी योजनाओं के बारे में सभी किसान भाइयों को अवगत कराया तत्पश्चात विधायक पुजारी सहित भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी ने घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत शोभा क्षेत्र में बाजार चौक चौराहा में घूम घूम कर जन समुदाय से संपर्क किया । इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री मनोहर बघेल किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ग्राम पंचायत सरपंच शोभा अड़गढ़ी सरपंच एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार नेताम सहित राजा पड़ाव क्षेत्र के अन्नदाता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जनपद सभापति एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री घनश्याम मरकाम ने किया एवं कार्यक्रम समापन का आभार व्यक्त किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने किया।