
मैनपुर(गंगा प्रकाश)। जेल संदर्शक हरिश्वर पटेल,जेल संदर्शक ठाकुर राम साहू, गूँजेश कपिल उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस गरियाबंद ,जेलर एच एस ठाकुर की उपस्थिति में निरिक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी बैरकों में कैदियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत हुए । वही जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कैदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।बंदियों को जेल संदर्शक हरीश्वर पटेल ने व जेल संदर्शक ठाकुर राम साहू द्वारा विधिक सेवा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बताया कि किसी भी बंदी को यदि कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है।
किसी भी बंदी के पास यदि अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने मुकदमे की पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जा सकती है। जिससे बंदियों और उनके परिजन को सुविधा और सेवा मिल सके ।