छत्तीसगढ़: पीएम श्री आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद का शानदार परीक्षा परिणाम – विद्यार्थियों ने लहराया परचम

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में आज परीक्षा परिणामों की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, शाला अध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी, चक्रधारी तरुण ठाकुर, जमुना जगभिए, अमृता देवी पांडे, मान सिंह साहनी, वंदना पांडे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। परिणामों की घोषणा करते हुए प्राचार्य राजकुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा और विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
परीक्षा परिणाम
कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें कक्षा 7वीं के अनूप कुमार ने 94.3% और कक्षा 11वीं (विज्ञान संकाय) की प्रतिभा पांडे ने 87% अंक प्राप्त किए।
मंडल अध्यक्ष सुमित पारख ने दी बधाई:
“यह केवल एक परीक्षा परिणाम नहीं, बल्कि हमारे बच्चों की अथक मेहनत, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों की समर्पित मार्गदर्शन का फल है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इन्हें बेहतर अवसर, मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करें।”
शाला अध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी का वक्तव्य:
“हमारा विद्यालय बच्चों के चरित्र निर्माण, नैतिक विकास और व्यवहारिक समझ को प्राथमिकता देता है। यह सफलता सिर्फ विद्यार्थियों की मेहनत का नतीजा नहीं, बल्कि हमारे शिक्षकों, पालकों और प्रबंधन के सामूहिक समर्पण का परिणाम है।”
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हुआ।