
हरदीप छाबड़ा
राजनांदगांव(गंगा प्रकाश)-खुज्जी विधानसभा के ग्राम हालेकोसा में आयोजित दशहरा के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ.ग.) अध्यक्षता श्रीमती किरण साहू,विशेष अतिथि नैनसिंह (ग्राम पटेल) चिंताराम साहू ,जोधीराम साहू,कांता साहू(युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छुरिया) थे। दशहरा उत्सव में पहुंचे भाटिया ने कहा बुराई पर आज अच्छाई की जीत का दिवस है दशहरा।जब भगवान श्री राम जी वनवास में थे उसी समय रावण ने माता सीता जी का छल से अपहरण किया था उसकी वजह यह थी कि श्री लक्ष्मण जी ने रावण के बहन के विवाह के हट के कारण उसकी नाक काट दिया था। उसी का बदला लेने के लिए रावण ने माता सीता का अपहरण कर लिया और भगवान श्री राम को युद्ध के लिए ललकारा जिसे भगवान श्री राम ने स्वीकारा । श्री लंकापति रावण ने 12 वर्ष घोर तपस्या कर भगवान शिव से बहुत शक्तिशाली वरदान प्राप्त कर लिया जिसके बुते वह पृथ्वी पर आसुरी ताकतों को बढ़ाकर हाहाकार मचा रखा रखा था । दशानन रावण के पास बहुत बड़ी असुरी सेना का फौज था। जिसका मुकाबला श्री राम ने वानर सेना के माध्यम से किया था । रावण के सर काटने के बाद फिर से एक सर उतपन्न हो जाता था। जिससे सब हैरान थे ।अतः घर की भेदी लंका ढाय को चरितार्थ करते हुए विभीषण ने श्री राम से कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मेरे भाई रावण की जिंदगी उसकी नाभि में है ।जिस पर श्री राम ने वार किया और रावण का अंत हुआ ।हमे हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी की गई उच्च स्तरीय राम लीला का मंचन किया गया भव्य भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया बुराई के प्रतिक दशानन लंका पति के प्रतिक के पुतले का वध कर समस्त ग्रामवासियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत को चरितार्थ कर भव्य दशहरा मनाया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेत राम साहू , राजेश मोंगरे, ओम लाल साहु, टेकराम साहु, तोरण* *नेताम, अयोध्या साहू,तोरण नेताम,सदासिंग, दुर्गेश, लेखराम,मूलचंद एवं समस्त ग्रामवासी हालेकोसा उपस्थित थे।